Home Sliderखबरेदेशराज्य
कर्नाटक में कोरोना संक्रमित के 4 नए मामले सामने आए, संख्या पहुंची 388
बेंगलुरु । कर्नाटक में रविवार को कोरोना संक्रमित 4 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इससे संक्रमितों की संख्या 388 हो गई है जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना को मात देने के पश्चात 105 लोग घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आज सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार, 18 अप्रैल शाम 5:00 बजे से 19 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे तक 4 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
इन चार नए पॉजिटिव मामलों में पहला और दूसरा व्यक्ति मैसूरु से हैं क्रमशः 46 और 20 वर्षीय हैं और इन्होने दिल्ली की यात्रा की थी जबकि इसी जिले के नंजंनगुड निवासी 39 वर्षीय पुरुष और 23 साल की महिला दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आये थे जिसके चलते यह दोनों भी संक्रमित हो गए। फिलहाल, इन चारों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।