यादों के झरोखे से : एश्टन एगर ने आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में रचा था इतिहास
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी एश्टन एगर के लिए आज 11 जुलाई का दिन काफी यादगार है। आज ही के दिन 11 जुलाई वर्ष 2013 में एगर ने टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले एशेज टेस्ट के दौरान एगर ने ग्यारहवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए थे।
एगर ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन ही यह उपलब्धि हासिल की और परिणामस्वरूप, उन्होंने वेस्टइंडीज के टिनो बेस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने इंग्लैंड के साथ 11वें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए थे।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 215 रन बनाए थे और जब एगर क्रीज पर आए थे, उस समय ऑस्ट्रेलिया 117 रनों पर 9 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। उन्होंने फिल ह्यूज के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी को आगे बढ़ाया और आखिरी विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी की।
एगर ने 98 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पारी के 65वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया। हालांकि, यह मैच में ऑस्ट्रेलिया 14 रनों से हार गया था।
एगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ चार टेस्ट खेले हैं, जिसमें 195 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चार विकेट भी लिए हैं।
भारतीय गेंदबाज जहीर खान के नाम टेस्ट क्रिकेट में नंबर ग्यारह पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रनों का रिकार्ड है। उन्होंने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 2010 में 75 रनों की पारी खेली थी। (एजेंसी, हि.स.)