स्पोर्ट्स

पाकिस्तान के लिए 100 एकदिनी खेलने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर बनीं जावेरिया

लाहौर । महिला क्रिकेटर जावेरिया खान पाकिस्तान के लिए 100 एकदिवसीय मैच खेलने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर बन गईं हैं।
उन्होंने गद्दाफी स्टेडियम में सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे दूसरे एकदिनी मैच में यह उपलब्धि हासिल की। जावेरिया 2,611 रनों के साथ एकदिनी क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं। केवल दो क्रिकेटरों, गेंदबाज सना मीर और कप्तान बिस्माह मरूफ ने पाकिस्तान के लिए 100 से अधिक एकदिवसीय मैचों में भाग लिया है। हालांकि जावेरिया अपने 100वें मैच में कुछ खास नहीं कर सकीं और 33 गेंदों पर केवल 24 रन ही बना सकीं।

बता दें कि इससे पहले दो एकदिनी मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिनी मैच में पाकिस्तान में बांग्लादेश को 29 रनों से शिकस्त दी। जावेरिया ने उस मैच में 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। पाकिस्तान की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 215 रनों पर सिमट गई थी,जवाब में बांग्लादेश की टीम 47.4 ओवरों में 186 रनों पर सिमट गई थी। हिस

Tags

Related Articles

Back to top button
Close