इटली के क्लब सम्पदोरिया के चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
रोम। इटली के फुटबॉल क्लब सम्पदोरिया ने बताया कि उनके चार खिलाड़ी कोरोना वायरस टेस्ट में संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें एक खिलाड़ी दूसरी बार संक्रमित पाया गया है। क्लब ने एक बयान में कहा, ‘वर्तमान में उन्हें एकांतवास में रखा गया है और प्रोटोकॉल के अनुसार लगातार उनके ऊपर निगरानी रखी जाएगी।’ गुरुवार को इटली सरकार ने कहा कि वह अभी भी इटली फुटबॉल महासंघ के चिकित्सा दिशा निर्देशों की जांच कर रहा है।
टीमों को व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षण करने की अनुमति इस हफ्ते से दे दी गई है। पूर्ण टीम अभ्यास 18 मई से शुरू होंगे, लेकिन केवल मेडिकल प्रोटोकॉल की मंजूरी के बाद ही। इससे पहले सम्पदोरिया के पांच खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के डॉक्टर को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था।
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के चलते इटली में दो लाख 15 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं इस महामारी के चलते 29 हजार लोगों की अब तक जान जा चुकी है। पूरी दुनिया में इस महामारी से पीड़ित लोगों का आंकड़ा 38 लाख से ज्यादा हो गया है, वहीं करीब दो लाख 70 हजार से ज्यादा लोग इसके चलते मौत का शिकार बन चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)