Home Sliderखबरेविदेश
इराक: सरकार विरोधी प्रदर्शन में मृतकों की संख्या 60 हुई, 2500 से अधिक घायल
बगदाद । इराक में पिछले तीन दिनों से चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है और मृतकों का संख्या बढ़कर 60 हो गई है जबकि अनुमानित 2500 अन्य घायल हुए हैं।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष में दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी और पत्थरबाजी की घटनाओं में देर्जनों लोग घायल हो गए हैं। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और स्तरहीन सेवा के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इराक में जारी प्रदर्शन नासीरियाह, दिवानियाह और बसरा तक फैल गया है। एजेंसी हिस