नई दिल्ली, 09 मई= इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण के प्लेऑफ दौर में तीन स्थान के लिए चार टीमों में होड़ है। अब तक मुंबई इंडियंस टीम ही प्लेऑफ में अपना स्थान बना पाई है। मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 18 अंक अंक के साथ शीर्ष पर है। प्लेऑफ दौर से पहले अब सिर्फ 8 मुकाबले बाकी हैं, जो शीर्ष चार निर्धारित करेंगे।
गेंदबाजों की बदौलत टीम को जीत मिली: वार्नर
कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के 12-12 मैचों में 16-16 अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद 13 मैचों में 15 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के 11 मैचों में 10 अंक हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए अब भी शीर्ष चार में पहुंचने का चांस है लेकिन उसे अपने बाकी के तीनों मैच जीतने पड़ेंगे। इससे उसके 16 अंक हो जाएंगे। साथ ही उसे हैदराबाद की हार की राह भी देखनी पड़ेगी, जिसके अभी 15 अंक हैं और उसका एक मैच बाकी है।