खबरेस्पोर्ट्स

IPL 10 : 100 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने जहीर

नई दिल्ली, 13 मई = दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान आईपीएल इतिहास में 100 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं। जहीर ने यह उपलब्धि शुक्रवार को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में राइजिंग पुणे के खिलाफ दो विकेट लेकर हासिल की।

दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने जैसी ही राइजिंग पुणे के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा उनके नाम यह उपलब्धि दर्ज हो गई। जहीर ने 38 साल 217 दिन की उम्र में आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड आशीष नेहरा के नाम था। आशीष ने 37 साल 217 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की।

मैड्रिड ओपन से बाहर हुए एंडी मरे

जहीर ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जहीर नेहरा के बाद 100 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बाएं हाथ के गेंदबाज भी बन गए हैं।

जहीर ने अपने 99वें आईपीएल मैच में विकेटों का आंकड़ा 101 तक पहुंचा दिया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें नम्बर पर मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button
Close