नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल 10 में रविवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच में शीर्ष पर काबिज कोलकाता का सामना तीसरे नंबर की हैदराबाद से होगा। लीग में 9 मैचों में 14 अंक के साथ केकेआर शीर्ष पर है। वहीं, हैदराबाद 9 मैचों में 11 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है ।
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर इस समय जबर्दस्त फार्म में हैं और उनके पास आरेंज कैप है जबकि आईपीएल के इस संस्करण में कोलकाता के लिए दोहरी भूमिका (स्पिनर और अब सलामी बल्लेबाज) की भूमिका निभा रहे। सुनील नारायण तुरूप का इक्का साबित हो रहे हैं। वहीं राबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। कोलकाता ने कल दिल्ली को 22 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से हराया ।
IPL : दिल्ली का सामना पंजाब से, दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की जंग
दूसरी ओर हैदराबाद के इरादे 15 अप्रैल को कोलकाता में हुए पिछले मैच की हार का बदला चुकता करने के होंगे । उस मैच में 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने में हैदराबाद नाकाम रहे थे और 17 रन से हार गए थे । उसके बाद से हालांकि हैदराबाद के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है । कप्तान डेविड वार्नर, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केन विलियमसन जबर्दस्त फार्म में हैं ।