खबरेस्पोर्ट्स

IPL के 10वें सत्र में नहीं खेलेंगे पीटरसन

Sports. नई दिल्ली, 03 फरवरी=  इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन आईपीएल के दसवें सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। पीटरसन ने व्यस्तता का हवाला देकर आईपीएल में नहीं खेलने का निर्णय लिया है।

पीटरसन ने नीलामी प्रक्रिया से भी अपना नाम वापस ले लिया है।

पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, ”आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैं आईपीएल नीलामी में नहीं जा रहा हूं। पिछला सत्र काफी व्यस्त रहा और मैं पूरे समय यात्रा करता रहा। अब मैं अप्रैल-मई में भी यात्रा नहीं करना चाहता।”

पीटरसन ने बिग बैश लीग में दो अर्धशतक समेत आठ मैचों में 268 रन बनाए। आईपीएल में पिछले सत्र में वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेले थे लेकिन चार मैचों के बाद चोट के कारण बाहर हो गए थे। वह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग में खेल रहे थे। उन्हें इस महीने के आखिर में पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेलना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close