खबरेस्पोर्ट्स

IPL -हारकर भी सुरेश रैना ने बनाया ये रिकॉर्ड , कोहली को छोड़ा पीछे.

नई दिल्ली, 08 अप्रैल = कोलकाता ने भले ही गुजरात को 10 विकेट से हरा दिया हो, लेकिन गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रैना ने 51 गेंदों में 68 रनों की पारी खेल ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।

उन्होंने इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने नौवें सीजन में रैना को ही पछाड़ कर ये रिकॉर्ड अपने हिस्से डाला था। रैना ने आईपीएल में अभी तक 148 मैच खेले हैं और 34.14 की औसत से 4,166 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं।

हार पर बोले रैना , जडेजा-ब्रावो की कमी खली.

विराट कोहली के आईपीएल में 139 मैचों में 4,110 रन हैं। उन्होंने 38.05 की औसत और चार शतक तथा पांच अर्धशतकों की मदद से यह रन बनाए हैं। चारों अर्धशतक उन्होंने पिछले सीज़न में ही लगाए थे।

Related Articles

Back to top button
Close