खबरेस्पोर्ट्स

IPL : दिल्ली का सामना पंजाब से, दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की जंग

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान पर रविवार को दिल्ली से भिड़ेगी। पंजाब ने 8 मैचों में 3 जीते हैं और वह 6 अंक के साथ छठे नंबर पर है जबकि दिल्ली हमेशा की तरह अपने निराशाजनक प्रदर्शन की बदौलत पिछले लगातार चार मैचों में हार झेलने के बाद 7 मैचों में 5 हार के साथ आखिरी स्थान पर है। उसके पास फिलहाल सिर्फ चार अंक हैं। दोनों टीमों के ही लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है और अब इस पड़ाव पर हार उनके समीकरण पूरी तरह बिगाड़ सकती है।

दिल्ली ने पिछला मैच कोलकाता से सात विकेट से हारा था तो पंजाब अपने घरेलू मैदान का भी फायदा नहीं उठा सकी और हैदराबाद ने उसे 26 रन से हरा दिया। पंजाब ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन फिर वह पटरी से उतर गई और फिर उसके लिए वापसी मुश्किल हो गयी। ग्लेन मैक्सवेल की टीम ने पिछले दो मैचों में गुजरात को 26 रन से हराया था तब उसकी वापसी की उम्मीद जगने लगी थी लेकिन फिर अगले मैच में वह फिर हार गयी।

हैदराबाद के खिलाफ पंजाब के गेंदबाजों की महंगी गेंदबाजी की वजह से विपक्षी टीम 207 रन पर पहुंच गयी और बल्लेबाजों के संघर्ष के बावजूद वह बड़े लक्ष्य से कुछ दूर आकर चूक गयी थी। तो यही हाल दिल्ली का भी रहा जिसमें अनुभव की कमी और खराब गेंदबाजी तथा खराब क्षेत्ररक्षण उसकी हार की वजह बन रही है। बल्लेबाज संजू सैमसन पर टीम रनों के लिए इस कदर निर्भर है कि उनकी 60 रन की महत्वपूर्ण पारी के आउट होने बाद आखिरी छह ओवरों में उसके बल्लेबाज 37 रन ही जोड़ सके।

Related Articles

Back to top button
Close