Home Sliderखबरेदेशमध्यप्रदेशराज्य

इंदौर में कोरोना के 85 नये मामले, मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 1781

भोपाल/इंदौर । मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इंदौर में 85 नये संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। कोरोना पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा यहां अब तक 1029 हो चुका है। पूरे राज्य में 85 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1781 हो गई है।

इंदौर सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि गुरुवार की देर रात एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा 428 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 85 नये पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं दो लोगों की मौत हुई है। दोनों मृतकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

शुक्रवार की सुबह खरगौन जिले में 53 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 9 लोगों पॉजिटिव और 44 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पॉजिटिव सभी मरीज जिले के बडग़ांव के रहने वाले हैं। इनमें तीन साल की एक बच्ची शामिल है। इसी के साथ खरगौन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हो गई है, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

नये मरीजों को मिलाकर मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1781 हो चुकी है। सबसे अधिक इंदौर में 1029, भोपाल 323, उज्जैन 76, खरगौन 60, धार 36, खंडवा 35, जबलपुर 30, होशंगाबाद 26, बड़वानी 24, रायसेन 26, देवास 21, मुरैना 16, विदिशा 13, रतलाम 12, मंदसौर 08, आगरमालवा 11, सागर 05, ग्वालियर 04, शाजापुर 06, श्योपुर 04, छिंदवाड़ा 04, अलीराजपुर 03, शिवपुरी 02, बैतूल 01, टीमकगढ़ 02 तथा तीन मरीज अन्य राज्य के शामिल हैं। वहीं, इंदौर में दो लोगों की मौत की पुष्टि के बाद अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 85 हो गई है। मृतकों में इंदौर के 55, भोपाल के 07, उज्जैन के 07, खरगौन के 05, देवास के 06 और धार, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंदसौर और आगर मालवा का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close