Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

भारतीय क्रिकेट जगत ने चहल को दी उनके 30वें जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर क्रिकेट जगत ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने चहल को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “जन्मदिन की बधाई, चहल। ऐसे ही रहो, जल्दी मिलते हैं।”

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने चहल को बधाई देते हुए लिखा, “युजी चहल या मुझे आपको मिस्टर चूहा कहना चाहिए। आप थोड़ा वजन बढ़ाओ इसके लिए खास दुआएं। अपने मजाकिया वीडियो और कमेंट से हमें इंटरटेन करते रहो। आपका साल सफल रहे यह शुभकामना। जन्मदिन मुबारक हो युजी चहल।”

स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लिखा, मेरे साथी और उससे भी अहम मैदान के अंदर और बाहर मेरे भाई को जन्मदिन की बधाई। आप स्वास्थ रहो, खुश रहो, सफल रहो और ज्यादा से ज्यादा विकेट लो, ऐसी मेरी शुभकामनाएं। और ज्यादा से ज्यादा विकेट लो, ऐसी मेरी शुभकामनाएं।”

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने ट्वीट किया, “जन्मदिन मुबारक हो युजी चहल। वो केक फेंकने वाले दिन याद आ रहे हैं।”

बीसीसीआई ने चहल को अलग अंदाज में बधाई देते हुए ट्वीट किया, “पुरुष क्रिकेट में टी-20 प्रारूप में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाला पहला भारतीय गेंदबाज। टी-20 और वनडे में छह विकेट लेने वाला दूसरा गेंदबाज। टी-20 में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज। जन्मदिन मुबारक हो युजी चहल।”

बता दें कि चहल ने भारत के लिए 52 एकदिनी और 42 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 91 और 55 विकेट लिए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close