भारत-अमेरिका के रिश्ते बनेंगे और मजबूत, तीन अरब डॉलर का हुआ रक्षा समझौता
नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का आज भारत में दूसरा दिन है। मंगलवार को दिल्ली में ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित रक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ भारत और अमेरिका के बीच तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता हुआ है। साथ ही 5जी तकनीक को लेकर भी चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने कहा आतंकवाद के संबंध में हमने अपने प्रयासों को और बढ़ाने के निर्णय लिया है। मोदी ने कहा हमारे डिफेंस मैन्युफैक्चरर एक दूसरे के सप्लाइ चेन का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा, संबंधों को इस मुकाम तक लाने में राष्ट्रपति ट्रंप का अमूल्य योगदान रहा है। आज हमारी चर्चा में हमने इस पार्टनरशिप के हर अहम पहलू पर विचार किया है। मोदी ने कहा अमेरिका-भारत का संबंध ट्रंप की वजह से बेहतर हुआ।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा मैं भारत के लोगों के स्वागत से प्रभावित हूं। हमें यह हमेशा याद रहेगा। उन्होंने पाक को चेतावनी देते हुए कहा कि पाक को अपनी जमीन से आतंकवाद बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत का दौरा मेरे लिए बहुत खास है। ट्रंप ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे।