Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

देश में कोरोना का कहर जारी, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 415

नई दिल्ली । कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। इस बीमारी के चपेट में अब तक 415 लोग आ चुके हैं। सोमवार को देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 391 से बढक़र 415 हो गई है। इनमें से 41 मरीज विदेशी हैं। अब तक इस बीमारी से देश में सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना के 24 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। यानि देश में एक्टिव मामले 349 हैं। कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 64 मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से कई मामले एक ही शहर से हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 23 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली में 28, केरल में 60, उत्तर प्रदेश में 27, गुजरात में 18, हरियाणा में 07, हिमाचल प्रदेश में 02, जम्मू व कश्मीर में 04, कर्नाटक में 26, आंध्र प्रदेश में 05, लद्दाख में 13, जम्मू व कश्मीर में 04, राजस्थान में 25, तमिलनाडु में 07, तेलंगाना में 11, ओडिशा में 02, पुदुचेरी और छत्तीसगढ़ में एक-एक, चंडीगढ़ में 05, उत्तराखंड में 03, पश्चिम बंगाल में 07 और पंजाब में 21 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

केन्द्र सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों से कहा कि वे लॉक्डाउन के आदेश का सख्ती से पालन करवाएं। और जो इस आदेश की अवहेलना करे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना प्रभावित 75 जिलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। इन जिलों में सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी। दिल्ली में भी सात जिलों को बंद कर दिया गया है।

घबराएं नहीं, घर में ही रहें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील कर घर में ही रहने की सलाह दी है। ताकि कोविड-19 बीमारी तेजी से न फैले। इस बीमारी की चेन को खत्म करने के लिए लोगों को सोशल दूरी बनाना और घर में ही रहना चाहिए।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close