भारत में कोरोना का कहर जारी, अब तक 114 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 4421 हुई
नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड-19 मामलों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 4421 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3981 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 326 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 354 नए मामले आए हैं।
इंदौर के चार और मरीजों की कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि
मध्यप्रदेश के इंदौर के चार और मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत की सोमवार को पुष्टि की गयी। इसके बाद सूबे में इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 18 पर पहुंच गयी है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला और तीन पुरुषों ने पिछले पांच दिन में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में दम तोड़ा।
इनकी मौत से पहले लिये गये नमूनों की जांच रिपोर्ट से पता चला है कि 50 से 60 वर्ष की उम्र के ये मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की चपेट में आने के बाद दम तोड़ने वाले इन मरीजों को दमा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और अन्य बीमारियां भी थीं।
त्रिपुरा में पहला मामला सामने आया
कोरोना वायरस की चपेट से त्रिपुरा भी नहीं बच सका है और सोमवार को राज्य में इसके पहले मामले की पुष्टि हुयी। अधिकारियों के अनुसार अगरतला में 44 वर्षीय एक महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। महिला ने हाल ही में विदेश की यात्रा भी की थी। फिलहाल उसका इलाज अगरतला राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की और कहा कि सरकार रोगी की उचित देखभाल कर रही है।
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए
तेलंगाना में कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 308 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक वायरस के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 45 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।