Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

भारत में कोरोना संक्रमितों के मामले 15000 के पार, मरने वालों की संख्‍या हुई 506

नयी दिल्ली । देश भर में कोरोना वायरस के मामले 15000 के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को बढ़ कर 506 हो गयी, जबकि अब तक कुल 15, 676 लोग संक्रमित हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार, फिलहाल संक्रमण के 12, 939 मामले हैं जबकि 2230 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है । एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1893 हुए
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 186 नये मामले सामने आने के साथ यहां कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 1900 के करीब पहुंच गई। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मामूली कमी आई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 186 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1893 हो गये। साथ ही, एक संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 43 हो गई। इससे पहले दिन में ऑनलाइन प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को 2,274 नमूनों में से केवल 67 नमूने जांच में पॉजिटिव पाये गये। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले तक रोजाना 180 से 350 के बीच नये मामले सामने आ रहे थे, जो चिंता का विषय था। केजरीवाल ने कहा, ”पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में मामूली कमी आई है।”

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत
राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। वहीं 122 नये मामले आने के बाद राज्य में अभी तक कुल 1351 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया, ‘‘जयपुर में चार और लोगों की मौत हुई है। इन सभी मामलों में मरीज अन्य रोगों से भी पीड़ित थे ।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close