Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

भारत में कोरोना के मामले 81 हजार के पार, मरने वालों की संख्या हुई 2649

नई दिल्ली । देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब 81 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3967 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 81,970 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 100 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2649 तक पहुंच गई है।

शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में विदेशी भी हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1685 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में कुल 27,920 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। देश में अब कोरोना के कुल 51,401 एक्टिव मामले हैं।

राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी इस प्रकार से है-
अंडमान और निकोबार- 33, आंध्रप्रदेश में 2205(+68), अरुणाचल प्रदेश-1, असम- 87(+7), बिहार-994(+54), चंडीगढ़-191(+4), छत्तीसगढ़- 60(+1), दिल्ली –8470(+472), दादरा नगर हवेली- 1, गोवा -14(+7), गुजरात- 9591(+324), हरियाणा-818(+25), हिमाचल प्रदेश- 74(+8), झारखंड-197(+25), कर्नाटक- 987(+28), केरल -560(+26), मध्यप्रदेश- 4426(+253), महाराष्ट्र- 27524 (+1602), मणिपुर-2, मिजोरम-1, मेघालय-13, ओडिशा- 611(+73), पुदुचेरी-13, पंजाब- 1935(+11), राजस्थान- 4534(+186), तमिलनाडु- 9674(+447), तेलंगाना- 1414+(47), त्रिपुरा-156(+1), जम्मू-कश्मीर-983(+12), लद्दाख-43, उत्तरप्रदेश में 3902(+173), उत्तराखंड -78(+6), पश्चिम बंगाल में 2377(+204) मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close