Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

भारत में 24 घंटे में आए कोरोना के 11502 नए मामले, संख्‍या 3 लाख 32 हजार के पार

नई दिल्‍ली । भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 3 लाख 32 हजार के पार पहुंच गए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या भी अब 9520 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 153106 है जबकि 169798 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में रिकवरी रेट 51.07 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 325 लोगों की मौत हुई है जबकि 11502 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े रविवार सुबह से सोमवार सुबह के बीच के हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या अब बढ़कर 3 लाख 32 हजार 424 हो गई है।

वहीं, आईसीएमआर ने बताया है कि देश में 15 जून सुबह 9 बजे तक कुल 57,74,133 सैंपल की जांच की गई। पिछले 24 घंट में 1,15,519 सैंपल की जांच हुई है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close