बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 499 अंक उछला
नई दिल्ली। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार की शुरुआत सीमित दायरे में हुई थी। लेकिन, बाद में कारोबार के दौरान शेयर बाजार में तेजी आई और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का सेंसेक्स 498.65 अंक और 1.43 फीसदी की उछाल के साथ 35,414.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी भी 127.95 अंक और 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 10,430.05 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयरों में तेजी रही है। वहीं, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स रहीं हैं, जबकि एनटीपीसी, एल एंड टी, नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक फार्मा और सनफार्मा टॉप लूजर्स रहे हैं। साथ ही निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 8 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जबकि बैंक, फाइनेंशियल और एफएमसीजी शेयरों में तेजी रही है। ऑटो शेयरों में खरीददारी देखने को मिली है, जबकि एफएमसीजी और आईटी शेयरों में हल्की खरीददारी रही है। इसके अलावा बैंक, फाआईटी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में गिरावट रही है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। यदि वैश्विक संकेतों की बात करें तो डाउ जोंस 217 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं, आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला रूख दिखा है। (एजेंसी, हि.स.)