Sports. नई दिल्ली, 15 मार्च= आईसीसी चीफ शशांक मनोहर ने बुधवार को आईसीसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि उन्हें सर्वसम्मति से मई 2016 में आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया था| अभी उनका 16 माह का कार्यकाल शेष बचा था लेकिन उन्होंने मात्र 8 महीने के बाद ही इस पद से इस्तीफा दे दिया है।
हालांकि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है अभी यह नहीं पता चला है। उल्लेखनीय है कि शशांक मनोहर का पूर्व बीसीसीआई चीफ अनुराग ठाकुर से लगातार विवादों का नाता रहा है। ठाकुर ने कहा था कि शशांक ने बीसीसीआई को जब छोड़ा तब वह डूबते हुए जहाज के कप्तान के रूप में उनकी जरूरत थी। उनके कार्यकाल के दौरान बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के बजट को लेकर भी सवाल खड़े किये थे। शशांक मनोहर दो बार से बीसीसीआई के चीफ रह चुके हैं। वह पहली बार 2008 में अध्यक्ष बने थे और 2011 तक अध्यक्ष रहे थे।