आईबी मंत्रालय ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली । सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संबंधित घटनाओं की रिपोर्टिंग के दौरान पर्याप्त सावधानी बरतने के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए परामर्श जारी किया।
सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठनों को जारी एक पत्र में, आईबी मंत्रालय ने कहा कि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी देश के कुछ हिस्सों में रिपोर्टिंग के दौरान कोविड-19 संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए हैं। पत्रकार, कैमरामैन, फ़ोटोग्राफ़र आदि सहित मीडियाकर्मी देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 से संबंधित घटनाओं को कवर कर रहे हैं, जिसमें दूसरों के बीच यात्रा, ज़ोन, हॉटस्पॉट और अन्य कोविड-19 प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं। सभी को यह सलाह दी जाती है कि सभी मीडियाकर्मी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए स्वास्थ्य और संबंधित सावधानी बरतें।इसके अलावा, मीडिया हाउसों के प्रबंधन को भी सलाह दी गई है कि वे फील्ड स्टाफ के साथ-साथ ऑफिस स्टाफ की भी आवश्यक देखभाल करें।