Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

‘हुनर हाट’ में आकर मोदी की शुक्रगुजार हो गई हैं कश्मीर की ‘नगीना’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में जहां एक ओर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन के बहाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोसा जा रहा है, तो दूसरी ओर नगीना बानो और मो. निसार जैसे कई लोग मोदी और उनकी सरकार का शुक्रिया अदा करते नहीं थकते। नगीना बानो तो मोदी को धन्यवाद देते हुए कहती हैं ‘मोदी जी की वजह से जीवन में काफी बदलाव आया है और हमारा व्यवसाय बढ़ रहा है।’

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा इंडिया गेट के समीप शिल्पकारों, कलाकारों और हुनर के उस्तादों के लिए ‘हुनर हाट’ का आयोजन किया गया है। हुनर हाट का आयोजन 16 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा। मो.निसार और नगीना बानो भी इस हाट में जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल बाजार से यहां हिस्सा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने यहां ड्राई फ्रूट, कहवा का स्टॉल लगाया है।

मो. निसार ने बताया कि वह पहली बार हुनर हाट में आए हैं ।इस प्लेटफार्म से उनके व्यवसाय को काफी बड़ा बजार मिला है। फुटकर और थोक दोनों बाजार में उनकी पहुंच बन रही है। निसार ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने हुनर हाट में शामिल किसी भी दुकानदार से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया है और स्टॉल उपलब्ध कराया है। उनका कहना है कि उनकी इच्छा है कि आगे भी वह किसी अन्य शहर में लगने वाले हुनर हाट का हिस्सा बनें।

वही, नगीना बानो तो प्रधानमंत्री मोदी और अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की मुरीद हो गई हैं। वह बात-बात में मोदी और नकवी का आभार जताती हैं। नगीना बानो कहती हैं ‘हम मोदी और नकवी के शुक्रगुजार हैं।’

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35ए हटाए जाने पर बानो का दो टूक जवाब है ‘इससे कोई नुकसान नहीं । हम तो अपने व्यवसाय और घर में खुश हैं ।’

उत्तर प्रदेश के खुर्जा के रहने वाले इकबाल अहमद खान भी इस आयोजन में पहली बार आए हैं और स्टोनवेल सिरेमिक का स्टॉल लगाया है । उनका कहना है कि हुनर हॉट के जरिए हमें नया बाजार मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि हुनर हाट में देश भर से तकरीबन 250 से ज्यादा हुनर के उस्ताद, शिल्पकार, मूर्तिकार और खानसामा आए हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close