एम्स डायरेक्टर ने माना दिल्ली में हो चुका है कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड : सत्येंद्र जैन
नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं कम्युनिटी स्प्रेड को लेकर भी राजनीति चर्चा तेज हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को ऐलान किया कि एम्स डायरेक्टर ने दिल्ली में कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड को मान लिया है लेकिन केंद्र ही इसका ऐलान कर सकता है।
सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राज्य सरकार ने जो दिल्ली के अस्पतालों को लेकर फैसला किया था, उसे उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने खत्म कर दिया है। ऐसे में अब दिल्लीवालों का इलाज कहां होगा। दिल्ली में पूरी दुनिया से फ्लाइट यहां आई हैं, ऐसे में यहां केस बढ़ रहे हैं।
जैन ने उपराज्यपाल के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब अगर दिल्ली में बाहर से आए लोगों का इलाज होगा तो राज्य के लोगों का इलाज कहां होगा? ऐसे में बाहर से आए लोग केंद्र सरकार के जो 10 हजार बेड वाले अस्पतालों में इलाज करवा लें। केंद्र ने हमारी मांग नहीं मानी कि फ्लाइट बंद की जाए, दिल्ली के अंदर बाहर के लोगों को आने से रोका नहीं गया, जिससे केस बढ़ गए।