गुजरात में कोरोना के 94 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 2272
अहमदाबाद । गुजरात में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक कोरोना वायरस के 94 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढक़र 2272 हो गई है। पिछले 12 घंटे में अहमदाबाद में 61 और सूरत में 17 मामले दर्ज किए गए हैं और बुधवार की सुबह तक पांच और मरीजों की मौत हो गई है। कुल 2020 लोगों की हालत स्थिर हैं और 13 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
राज्य में नए 94 मामलों में से अहमदाबाद में 61, बोटाद में 2, राजकोट में 1, सूरत में 17, वडोदरा में 8 और अरवल्ली में 5 मामले दर्ज किए गए हैं। अहमदाबाद में दर्ज 61 मामलों में केवल थलतेज को छोडक़र सभी मामले हॉटस्पॉट क्षेत्र के हैं, जिसमें दाणीलिमडा, रायपुर, जमालपुर, मेघानीनगर, गोमतीपुर, शाहीबाग, बेहरामपुरा, आस्टोडिया और थलतेज शामिल हैं। कोरोना संक्रमण के बाद साबरमती सेंट्रल जेल में आइसोलेसन वार्ड और डॉक्टर की टीम तैयार रखी गई है। पिछले 24 घंटे में 2516 परीक्षण किए गए, जिनमें से 206 रिपोर्ट सकारात्मक हैं और 2310 नकारात्मक। अब तक 38059 परीक्षण हो चुके हैं। इनमें से 2272 रिपोर्ट सकारात्मक और 35787 रिपोर्ट नकारात्मक मिली है।
गुजरात में कुल 2272 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 95 लोगों की अब तक मौत हेा चुकी है। सबसे ज्यादा 1434 मामले अहमदाबाद के हैं। इसके बाद बड़ोदरा में 207, सूरत में 364, राजकोट में 41, भावनगर में 32, आणंद में 28, भरूच में 24, गांधीनगर में 17, पाटन में 15, पंचमहाल में 11, बनासकांठा में 15, नर्मदा में 12, छोटाउदेपुर में 7, कच्छ में 6, मेहसाणा में 7, बोटाद में 7, पोरबंदर में 3, दाहोद में 4, गिर-सोमनाथ में 3, खेडा में 3, जामनगर में 1, मोरबी में 1, साबरकांठा में 3, अरवल्ली में 17, महिसागर में 3, तापी में 1,वलसाड में 3 और नवसारी में 1 मामला सामने आ चुका है।