Home Sliderखबरेगुजरातदेशराज्य

गुजरात : कोरोना के 127 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2066

अहमदाबाद । गुजरात में कोरोना से मौत का कहर जारी है। करीब 12 घंटे में कोरोना वायरस से यहां छह और लोगों की मौत हो गई। इनमे अहमदाबाद के पांच और भावनगर का एक व्यक्ति शामिल है। इसको जोडक़र राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 77 पहुंच गई है। वहीं मंगलवार को 127 नए (अकेले अहमदाबाद में 50) मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 2066 हो चुकी है।

स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने मंगलवार को बताया कि सूरत में 69 और अहमदाबाद में 50 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा राजकोट में 2, अरावली में 1, गिर-सोमनाथ, तापी और खेड़ा में 2 और वलसाड में 2 मामले दर्ज किए गए हैं। तापी और वलसाड के नए जिले के साथ, राज्य के 27 जिले कोरोना की चपेट में हैं। पिछले 24 घंटे में 3339 परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से 215 पॉजिटिव आए हैं। राज्य में 19 लोग वेंटिलेटर पर हैं।

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में घाटलोडिया, दुधेश्वर, जमालपुर, जुहापुरा, शाहीबाग, बेहरामपुरा, मणिनगर, रायपुर, हाथीजान, नारनपुरा, मेमनगर और दानिलिमदा में कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। अहमदाबाद में 1298 पॅाजिटिव के साथ गुजरात में सबसे अधिक मामले हैं। सूरत में 338 मामलों के साथ दूसरे और वडोदरा में 188 मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि गुजरात में कुल 2066 पॉजिटिव मामले अब तक सामने आ चुके हैं। जबकि 77 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 1248 मामले अहमदाबाद में हैं। इसके बाद बड़ोदरा में 188, सूरत 338, राजकोट 40, भावनगर 32, आणंद 28, भरूच 23, गांधीनगर 17, पाटन 15, पंचमहाल 11, बनासकांठा 10, नर्मदा 12, छोटाउदेपुर 7, कच्छ 6, मेहसाणा 6, बोटाद 5, पोरबंदर 3, दाहोद 3, गिर-सोमनाथ 3, खेडा 3, जामनगर 1, मोरबी 1, साबरकांठा 2, अरवल्ली 8 और महिसागर 3,तापी 1 और वलसाड में 2 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close