GST की वजह से अब महंगा होगा एसी बसों का सफर
लखनऊ, 30 जून : सूबे में 30 जून की आधी रात से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने की वजह से रोडवेज की एसी बसों में सफर महंगा हो जाएगा। शुक्रवार को एसी बसों के एटीएम में नए किराए के दरों की फीडिंग की जाएगी।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जीएसटी का असर रोडवेज की एसी बस सेवाओं पर पड़ेगा। ऐसे में रोडवेज की एसी बसों का सफर 30 जून की आधी रात से महंगी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि एसी बसों की सभी सेवाओं में पांच फीसदी अतिरिक्त जीएसटी का चार्ज लगेगा।
बारिश के कारण संकट में पड़ी आर्मी भर्ती रैली
एसी बसों में जनरथ, शताब्दी, वोल्वो, स्कैनिया, महिला पिंक स्पेशल बसें शामिल होंगी। पांच फीसदी बढ़ा हुआ किराया 30 जून की आधी रात यानि एक जुलाई से लागू हो जाएगा। शुक्रवार को एसी बसों के एटीएम में नए किराए के दरों की फीडिंग की जाएगी।