GST का जम्मू-कश्मीर समेत सभी राज्य करेंगे स्वागत: जितेंद्र सिंह
नई दिल्ली, 27 जून : ‘एक राष्ट्र एक कर’ के सपने को पूरा करने वाला गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) एक जुलाई से लागू होने वाला है। इसी सिलसिले में मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्य़ालय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर समेत सभी राज्य इसका स्वागत करेंगे। जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा, ‘जीएसटी लागू होने के बाद जम्मू-कश्मीर समेत सभी राज्य इसका स्वागत करेंगे।‘
उल्लेखनीय है कि जीएसीटी लागू करने के लिए 30 जून को आधी रात में संसद में विशेष आयोजन किया जाएगा। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस कानून को जनता के लिए एक बोझ करार दिया है। दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार विपक्ष 30 जून की आधी रात को बुलाए गए संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार कर सकता है। इस बारे में आखिरी फैसला 28 जून को होगा।
दिल्ली में औसत से ज्यादा गर्म रही मंगलवार की सुबह
इस मसले पर सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी पहले ही साफ कर चुके हैं कि न तो बहिष्कार करने के बारे में बात हुई है और न सत्र में शामिल होने को लेकर ही कोई पार्टी विप ही जारी हुआ है। वहीं सोमवार को केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा था कि जीएसटी लागू होने के बाद शुरुआती कुछ तक परेशानियां सामने आ सकती हैं।