वाराणसी, 26 जून = वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (जीएसटी) के लागू होने में चन्द दिन ही शेष बचे हैं। इसके बावजूद व्यापारियों और उनके संगठनों का विरोध थम नहीं रहा। जरी व्यापार मंडल एवं काशी कलाबत्तू कुटीर उद्योग मंडल ने इसके विरोध में सीधा मोर्चा खोल 27 से 29 जून तक अपनी दुकानें बंद रखने का ऐलान कर दिया है।
सोमवार को दोनों संगठनों के समर्थन में बनारसी वस्त्र उद्योग और सिल्क ट्रेड एसोसियेशन भी आ गये। एसोसियेशन के अध्यक्ष हर्षपाल कपूर और संरक्षक ताराचंद मेहरोत्रा की अगुवाई में बैठक कर व्यापारियों ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कपड़े पर कर लगाने के विरोध में यह निर्णय लिया गया है। रेशम व्यापारी भी इसके विरोध में तीन दिन अपनी दुकानें बंद रखेंगे।
ईद पर अराजक तत्वों ने की सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश
उधर, जरी व कलाबत्तू व्यापारी अपने तीन दिन की बंदी को सफल बनाने के लिए बैठकें कर रणनीति तय करते रहे। कलाबत्तू कुटीर उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्याम सुंदर जायसवाल ने बताया कि कुटीर उद्योग के रूप में घर-घर कारखाने चलते हैं। उन्होंने बताया कि 27 से 29 जून तक जीएसटी के विरोध में सभी लोग अपनी दुकानें व कारखाने बंद रखेंगे।