हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 447 अंक उछला
नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंजे (बीएसई) का सेंसेक्स 446.48 अंक और 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 36,446.54 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी भी 118.50 अंक और 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 10,72.85 के स्तर पर ट्रेंड करता दिख रहा है।
कारोबार के दौरान भारती एयरटेल और आईटीसी के अलावा सभी कंपनियों के शेयर की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं, शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में विप्रो, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टाटा स्टील, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और टाटा मोटर्स शामिल हैं। इसके अलावा निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान और 8 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 660.63 अंक लुढ़कर 36,033.06 के स्तर पर और निफ्टी 195.35 अंक गिरकर 10,607.35 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, डाउ जोंस 556.79 अंक उछलकर बंद हुआ था, जबकि नैस्डैक 97.73 अंक बढ़कर 10,488.60 पर बंद हुआ था। वहीं, एसएंडपी भी 42.30 अंक उछलकर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)