हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 501 अंक उछला
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 501.16 अंक और 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 32,216.51 के स्तर पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 110.25 अंक और 1.19 फीसदी बढ़त के साथ 9,403.75 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 3 शेयर लाल निशान पर और 27 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी, उनमें उनमें ओएनजीसी 4.25 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.28 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.79 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.11 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.76 फीसदी और भारती एयरटेल (2.21 फीसदी शामिल है। इसके आलवा निफ्टी 50 के सभी स्टॉक भी हरे निशान पर हैं।
घरेलू शेयर बाजार में तेजी दिख रही है। एक दिन पहले शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)