हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 289 अंक उछला
नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बजार बढ़त के साथ खुला। वहीं, शुरुआती कारोबार में भी बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है, जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 289.17 अंक और 0.90 फीसदी उछाल के साथ 32,403.69 पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 86.10 अंक और 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 9,467.00 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।
वहीं, इस समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर तथा एक शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार करता दिखा। इस समय निफ्टी-50 के शेयरों में से सबसे अधिक तेजी ब्रिटानिया, इंडसइंड बैंक, गेल कंपनी और एचसीएल, जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में दिख रही थी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ 32114.52 पर और निफ्टी भी 98.60 अंक की तेजी के साथ 9380.90 के स्तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)