Home Sliderखबरेबिज़नेस

हरे निशान पर खुलकर लुढ़का बाजार, बैंकिंग शेयर में भी जोरदार गिरावट

नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार ने अपने कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ की है. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही हरे निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 146.44 अंक ऊपर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 30.85 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला. हालांकि, बाजार की ये तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और बाजार कुछ ही देर में गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करने लगा.

10.28 मिनट पर बीएसई में -166.83 अंक यानी की -0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 37,96207 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. तो वहीं निफ्टी 0.43 फीसद या -47.75 अंक की गिरावट के साथ 11,146.40 पर ट्रेंड कर रहा है.

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सप्ताह के पहले कामकाजी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में 11 सेक्टोरल सूचकांक में से सिर्फ दो सूचकांकों में बढ़त और शेष सभी में गिरावट देखी गई. सेक्टोरल सूचकांकों में से केवल निफ्टी आईटी में 0.94 फीसद और निफ्टी मीडिया में 0.23 फीसद की बढ़त देखी गई.

निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 1.49 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.67 फीसद, निफ्टी मेटल में 0.27 फीसद, निफ्टी रियल्टी में 1.36 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.01 फीसद, निफ्टी बैंक में 1.93 फीसद, निफ्टी ऑटो में 0.77 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.94 फीसद और निफ्टी फार्मा में 1.99 फीसद की गिरावट देखने को मिली. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close