सरकार के फैसले से पूर्व यात्रा टिकट बुक न करें एयरलाइंस : उड्डयन मंत्रालय
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) मद्देनजर देश में लागू पूर्णबंदी (लॉकडाउन) के कारण केंद्र सरकार ने रविवार को स्पष्ट किया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को फिर से शुरू करने पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में आज कहा गया कि घरेलू या यात्री उड़ानों को फिर से शुरू करने पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विमानन कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के लिए सरकार की बिना अनुमति के टिकट बुकिंग न करें।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक (पीएसयू) क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शनिवार को अपनी वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी थी कि दूसरे चरण के लॉकडाउन (24 अप्रैल से तीन मई) की अवधि के समाप्त होने के बाद चार मई से वह चुनिंदा मार्गों पर घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर एक जून से उड़ानें शुरू की जाएंगी जबकि निजी विमानन सेवा कंपनियों ने पहले से ही चार मई से बुकिंग शुरू कर दी थी। (एजेंसी, हि.स.)