सोने और चांदी की कीमतों में तेजी, जानिए क्या है कीमत
नई दिल्ली. सोने और चांदी की कीमतों में पिछले हफ्ते भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. सोने और चांदी के कारोबार में ये उतार-चढ़ाव लॉकडाउन की वजह से देखने को मिल रहा है.
कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों की हालत पस्त चल रही है. जिसकी वजह से निवेशक निवेश करने से डर रहे हैं. उन्हें उनके पैसे डूब जाने का डर सता रहा है.जिसकी वजह से उन्हें इस समय सोना ही सबसे बेहतर निवेश नजर आ रहा है.
पिछले सप्ताह विदेशी बाजार में सोने ने 1,750 डॉलर प्रति औंस के ऊपरी स्तर को पार कर लिया. वहीं घरेलू वायदा बाजार यानि MCX पर सोने ने 47,327 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लॉकडाउन में अमेरिका में कुछ बिजनेस को चरणबद्ध तरीके से खोलने के बयान के बाद सोने में मुनाफावसूली भी देखने को मिली. शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोना अपने उच्चतम स्तर से लुढ़ककर 45,700 रुपये के नीचे बंद हुआ.
ये तो रही बीते सप्ताह की बातें अब बात अगर सोने और चांदी के आज के कारोबार की जाये तो दोनों ने ही तेजी के साथ शुरूआत की है.विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोने में क्रमश: 1,692 डॉलर प्रति औंस और 45,440 रुपये का महत्वपूर्ण सपोर्ट है और अगर यह सपोर्ट टूटता है तो भाव लुढ़ककर क्रमश: 1,672-1,655 डॉलर प्रति औंस 45,100-44,770 रुपये के स्तर तक आ सकता है.
घरेलू बाजार में सोना 45,800 रुपये के ऊपर टिकने पर भाव 46,300-46,800 रुपये की ऊंचाई तक जा सकता है. घरेलू वायदा बाजार में चांदी में 42,600 रुपये का महत्वपूर्ण सपोर्ट है और अगर यह स्तर टूटता है तो भाव लुढ़ककर 42,300-41,800 रुपये के स्तर तक आ सकता है.
चांदी में 42,800 रुपये के ऊपर टिकने पर ही तेजी आ सकती है 42,800 रुपये के ऊपर टिकने पर भाव एक बार फिर 43,300-43,800 रुपये के ऊपरी स्तर को छू सकता है. आज के कारोबार में सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो सकता है. (एजेंसी, हि.स.)