वैश्विक आर्थिक संकट, असंतुलित व्यापार का नतीजा : पीएम मोदी
रियाद/सऊदी अरब । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में ‘आर्थिक अनिश्चितता’ के दौर को ‘असंतुलित बहुआयामी व्यापार’ का नतीजा बताया। मोदी ने कहा कि भारत ने सुधारों की दिशा में अनेक कदम उठाये हैं जिनके चलते वह वैश्विक वृद्धि तथा स्थिरता का केन्द्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आर्थिक अनिश्चितता असंतुलित बहुआयामी व्यापार प्रणाली का परिणाम है। यह बात पीएम मोदी ने मंगलवार को सऊदी अरब दौर के दौरान दिए अपने एक साक्षात्कार में कही।
मोदी ने कहा कि जी-20 के अंदर भारत और सऊदी अरब असमानता को कम करने और सतत विकास को बढावा देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि सऊदी अरब अगले वर्ष जी 20 सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है और भारत इसका आयोजन 2022 में करेगा जो हमारी आजादी की 75 वीं वर्षगांठ भी है।
यह पूछे जाने पर कि वैश्विक मंदी के असर को कम करने के लिए भारत और सऊदी अरब को क्या करना चाहिए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने व्यापार के अनुकूल माहौल बनाने के लिए अनेक सुधारवादी कदम उठाये हैं जिससे कि वह वैश्विक वृद्धि तथा स्थिरता का केन्द्र बना रहे। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब ने भी अपने विजन 2030 के तहत सुधार के कार्यक्रमों की शुरूआत की है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के व्यापार सुगमता के लिए उठाये गये कदमों और निवेशकों के अनुकूल अनेक पहल किये जाने से विश्व बैंक के व्यापार सुगमता सूचकांक में भारत की रैंकिंग 142 से 63 पर आ गयी है। सरकार की मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया , स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत, स्मार्ट सिटी और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं से विदेशी निवेशकों के लिए संभावनाएं बढी हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि भारत और सऊदी अरब जैसी एशियाई शक्तियों की अपने पड़ोस में समान सुरक्षा चिंता हैं। इस संदर्भ में यह सराहनीय है कि आतंकवाद से निपटने , सुरक्षा और सामरिक महत्व के मुद्दों पर हमारा सहयोग निरंतर बढ रहा है।