बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 164 अंक उछला
नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंजे (बीएसई) का सेंसेक्स 163.81 अंक और 0.45 फीसदी की उछाल के साथ 36,215.62 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 88.00 अंक और 0.83 फीसदी बढ़त के साथ 10,706.20 के स्तर पर ट्रेंड करता दिखा।
कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, एम एंड एम, जी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिन्सर्व, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं, टाटा स्टील, आईओसी, वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, श्री सीमेंट, बीपीसीएल, डॉक्टर रेड्डी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक और अडाणी पोर्ट्स के शेयर गिरावट पर खुले।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शेयर बाजार मामूली बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 18.75 अंक उछलकर 36051.81 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 0.85 अंकों की बढ़त के साथ 10618.20 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, रिलायंस का शेयर आज 1847 के स्तर पर खुला और पिछले कारोबारी दिन यह 1844 के स्तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)