बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1017 अंकों की उछाल
नई दिल्ली. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला.अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए दूसरे राहत पैकेज और आरबीआई गवर्नर की प्रेस कांफ्रेंस में की जाने वाली राहत भरी उपायों की खबर से सेंसेक्स 1054 अंक उछला.
खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,016.64 अंक और 3.31 फीसदी की उछाल के साथ 31,615.39 के स्तर पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 295.15 अंक और 3.28 फीसदी की बढ़त के साथ 9,287.95 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया.
कारोबार के दौरान सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले. शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, वेदांता लिमिटेड, एसबीआई और बजाज फिन्सर्व शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सेंसेक्स 222.80 अंक और 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 30,602.61 पर तथा निफ्टी 67.5 0 अंक और 0.76 फीसदी बढ़कर के 8,992.80 पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)