फ्रांस में कोरोना संक्रमण 1 लाख 80 हजार पार, 28 हजार से अधिक लोगों की मौत
पेरिस 18 मई (शिन्हुआ) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे फ्रांस में इसके संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 483 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 28 हजार का आंकड़ा पार कर 28,108 हो गयी है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। फ्रांस के अस्पतालों में 54 लोगों की मौत हुई जबकि वृद्धाश्रमों में 429 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई। फ्रांस में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,79,693 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
फ्रांस में कोविड-19 के 19,361 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 2087 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई और उनका गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में इलाज किया जा रहा है। फ्रांस ने अपनी सुस्त पड़ी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दो महीने से लागू लॉकडाउन के नियमों में ढील देते हुए कुछ आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दी है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वीरन ने कहा है कि आगामी 10 से 15 दिनों के दौरान स्थिति की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद ही आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
वहीं, चीन में पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सात नए मामले सामने आये है और इसी दौरान 11 मरीज ठीक हुए है। देश में गत एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण से किसी की मौत की रिपोर्ट नहीं है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को बताया कि सात नये मामलों में से चार बाहर से आए लोगों के है। चीन में बाहर से आए कुल 1704 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
चीन के जिलिन प्रांत से दो जबकि शंघाई से कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। चीन में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या अब 82,954 हो गयी है जबकि इस बीमारी से अब तक 4634 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 78238 मरीज ठीक भी हुए हैं।