Home Sliderखबरेविदेश
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति एल डिसिल्वा जेल से रिहा
रियो डि जेनेरियो । ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति एल डिसिल्वा को शुक्रवार को दक्षिणी ब्रजील के क्यूरीटीबा जेल से रिहा कर दिया गया है।
पूर्व राष्ट्रपति क्यूरीटीबा के संघीय पुलिस मुख्यालय में सजा काट रहे थे। रिहा होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि डिसिल्वा अप्रैल 2018 से जेल में बंद थे। उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था।
उल्लेखनीय है कि ब्रजील में किसा भी मामले में तीन बार अदालत में अपील की जा सकती है। यह अपील स्थानीय अदालत, सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टिस और एसटीफ में की जा सकती है ।