विदेश मुद्रा भंडार में वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 64.9 अरब डॉलर का इजाफा
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर भले ही देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। लेकिन, विदेशी मुद्रा के र्मोचे पर सरकार के लिए राहत भरी खबर लगातार मिल रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के ताजा आकंड़ों के मुताबिक देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 64.9 अरब डॉलर की बढोतरी हुई है।
आरबीआई के जारी आकंड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 64.9 अरब डॉलर की बढोतरी हुई है, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान इसमें 11.7 अरब डॉलर की कमी हुई थी।
आरबीआई ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि विदेश मुद्रा भंडार में हुई इस वृद्धि में मूल्यांकन प्रभाव समायोजित हैं। इसके साथ ही विज्ञप्ति में कहा गया कि भुगतान संतुलन के आधार पर (मूल्यांकन प्रभाव को छोड़कर) विदेशी मुद्रा भंडार में वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 59.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में इसमें 3.3 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज हुई थी। (एजेंसी, हि.स.)