उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार
नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार ने उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार किया. हालांकि बाजार आज लाल निशान पर बंद न होकर सपाट स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए हैं. तो वहीं निफ्टी मामूल गिरावट केसाथ लाल निशान पर बंद हुआ.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 59.28 अंक यानी 0.19 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31648 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.20 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 9266.55 के स्तर पर बंद हुआ.
आज ट्रेडिंग के 45 मिनट के बाद बाजार तीन बार नीचे गया. वहीं, ट्रेडिंग के करीब 2:15 घंटे बाद बाजार में उतार-चढ़ाव दिखने लगा.
आज पूरे दिन बाजार में उठा-पटक चलती रही. रियल्टी, पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है. निफ्टी का प्राइवेट बैंक 1.27 फीसदी, फार्मा 0.16 फीसदी, मेटल 3.24 फीसदी, ऑटो 1.68 फीसदी, एफएमसीजी 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.
निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा मोटर्स 4.23%, सन फार्मा 3.88 %, एचडीएफसी बैंक 3.63%, एनटीपीसी 3.56% और इन्फोसिस 3.53% की तेजी के साथ बंद हुए. दूसरी ओर हिंडालको, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, इंफ्राटेल जैसे स्टॉक नुकसान के साथ बंद हुए.
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल और आईओसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, ग्रासिम, आईटीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. (एजेंसी, हि.स.)