Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

इंग्लिश क्रिकेटर जेनी गुन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

लंदन । इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी जेनी गुन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 15 फरवरी 2004 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। जबकि अगस्त 2004 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला है। गुन ने तीन मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की और 2010 से 2014 के बीच टीम की उप-कप्तान रहीं।

गुन ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट, 144 एकदिवसीय और 104 टेस्ट मैच खेले हैं। 33 वर्षीय गुन ने 2009 और 2017 में टीम के साथ विश्व कप का खिताब अपने नाम किया और पांच बार प्रतिष्ठित एशेज सीरीज भी जीती। उन्होंने 2009 में टी-20 विश्व कप भी जीता।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक क्लेयर कॉनर ने कहा, “जेनी ने 15 वर्षो के अपने लंबे करियर में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की बहुत सेवा की है।” एजेंसी हिस

Tags

Related Articles

Back to top button
Close