Home Sliderखबरेबिज़नेस
बढ़त के साथ खुला बीएसई और निफ्टी
नई दिल्ली। गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई 56.6 अंक नीचे और निफ्टी 2.4 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में शेयर बाजार में बढ़त आ गई और बीएसई 138.98 अंक तक ऊपर चला गया। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान यस बैंक के शेयर 20% तक और बाबा रामदेव की रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयर में 5% तक गिरावट आ चुकी है।
इससे पहले बुधवार को बीएसई 247.74 अंक ऊपर और निफ्टी 68.95 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में बीएसई में गिरावट आना शुरू हो गई थी। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 328.71 अंक तक और निफ्टी 105.7 पॉइंट तक नीचे चला गया। कारोबार के अंत में बीएसई 58.81 अंक नीचे 37,871.52 पर और निफ्टी 29.65 पॉइंट नीचे 11,132.60 पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)