बढ़त के साथ बंद हुआा बाजार, सेंसेक्स 31 हजार के पार
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार भारी बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स कुछ वक्त के लिए 1100 अंक ऊपर जाने में कामयाब रहा। हालांकि, बाजार बंद होते समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 986.11 अंकों और 3.22 फीसदी की उछाल के साथ 31,588.72 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 273.95 अंक और 3.05 फीसदी बढ़कर 9,266.75 पर बंद हुआा।
गौरतलब है कि शेयर बाजार ने आरबीआई के एलानों का अच्छा रिस्पांस दिया, पहले तो एलानों के बाद बाजार ने अपनी शुरूआती बढ़त गंवाई, लेकिन बाद में इसमें तेजी आ गई बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। इससे एक दिन पहले भी बाजार हफ्ते में पहली बार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था। सेंसेक्स 30,602.61 पर और निफ्टी भी 8,992.80 अंकों पर पहुंचकर बंद हुए थे।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर में तेजी दिखी, जबकि एक्सिस बैंक में 14 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 10 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 9 फीसदी और मारुति के शेयर में 7 फीसदी तेजी रही। साथ ही टीसीएस में . 5 फीसदी और कोटक बैंक में भी 5 फीसदी की तेजी देखी गई है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 5 फीसदी के करीब तेजी रही।
वहीं, निफ्टी पर भी 11 प्रमुख इंडेक्स में 9 हरे निशान में बंद हुए, जबकि निफ्टी बैंक में 7 फीसदी तेजी रही है। फाइनेंशियल इंडेक्स भी 5.74 फीसदी मजबूत हुआ है। एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स में गिरावट रही। इसके साथ ही आटो, आईटी, मेटल और रियल्टी भी मजबूत होकर बंद हुए। (एजेंसी, हि.स.)