घरेलू शेयर बाजार में दिखी शुरुआती बढ़त
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शुरुआती कारोबार में हल्की बढ़त के साथ खुला।
वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 85 अंकों की बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 95 अंक यानि 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,585 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 40 अंक यानि 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,340 के आसपास कारोबार कर रहा है।
इससे पहले मंगलवार को बीएसई 117.45 अंक ऊपर और निफ्टी 22.3 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 619.99 अंक तक और निफ्टी 185.95 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बीएसई 558.22 अंक ऊपर 38,492.95 पर और निफ्टी 168.75 पॉइंट ऊपर 11,300.55 पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)