Home Sliderखबरेबिज़नेस

घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 268 अंक चढ़ा

मुम्बई । कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।

आज बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 268.95 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,140.47 पर बंद हुआ ।वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 82.85 यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,215.45 अंक पर बंद हुआ।

आज के कारोबार के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान युनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया। वही एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

आज सोना 461.00 रुपये की बढ़त के साथ 50,539.00 रुपये और चांदी 775.00 रुपये बढ़कर 61,890.00 पर बंद हुआ। वहीं भारतीय रूपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे कमजोर होकर 74.76 रुपये प्रति डॉलर रहा । बुधवार को भारतीय रुपया 74.75 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था । (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close