फिर बढ़ी डीजल की कीमतें, जानिए क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
नई दिल्ली. कच्चे तेल की कीमतें कभी सुस्त पड़ जाती हैं, तो कभी रेंगने लग जाती हैं. जिसके कारण आम आदमी को कभी राहत तो कभी झटके का सामना करना पड़ता है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमतों में जहां कोई बदलाव नहीं किया हैं. वहीं डीजल की कीमतों को एक बार फिर बढ़ा दिया है. डीजल की कीमतों में आज 13 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
पेट्रोल और डीजल की नई दरें –
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 81.18 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 76.33, 79.40 और 78.22 रुपये है।
कच्चे तेल में पिछले हफ्ते तेजी
पिछले सप्ताह के शुरूआती दिनों के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगभग नरमी थी। लेकिन, अंतिम दिनों में दुनिया के हर हिस्से में तेजी दिखी। उससे पहले भी थोड़ा बहुत उठा-पठक जारी था। लेकिन यह सीमित था, मतलब किसी दिन 41 सेंट महंगा तो किसी दिन 34 सेंट सस्ता। इस सप्ताह के शुरूआती दिन इसकी कीमतों में 35 सेंट की नरमी दिखी पर मंगलवार को 34 सेंट महंगा हो गया। (एजेंसी, हि.स.)