Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य
दिल्ली में कोरोना के 381 नए मामले आए सामने, पांच की मौतें
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 381 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6923 हो गई है। कोरोना से पांच और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 73 हो गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को बताया कि दिल्ली में 8 मई को रात 12 बजे से 9 मई रात 12 बजे तक बढ़कर कोरोना वायरस के 6,923 मामले सामने आए हैं। इसमें कल के 381 नए मामले शामिल हैं। दिल्ली में अब तक 2,069 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। जैन ने बताया कि दिल्ली में 400 के करीब निजी और सरकारी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं, इसमें कोविड अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बहुत कम है। अब तक 6,923 मामलों में 2069 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 4781 अभी एक्टिव केस हैं।