गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 414 अंक लुढ़का
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कारोबार की शुरुआत में बाजार में तेजी आई, लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 413.89 अंक और 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 33,956.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 120.80 अंक और 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 10,046.65 के स्तर पर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में निफ्टी पर 11 में से 9 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट रहीं है, जबकि मेटल और आईटी एक फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए हैं। वहीं, फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है। साथ ही ऑटो इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है, जबकि एफएमसीजी इंडेक्स में हल्की गिरावट रही है।
वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयरों में तेजी रही । इंडसइंड बैंक और सनफार्मा में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही, जबकि एमएंडएम, एचडीएफसी, आईटीसी और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स रहे। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक आज के टॉप लूजर्स हैं।
उल्लेखनीय है कि कारोबार के दौरान बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली रही है। लेकिन, बीते हफ्ते भी 5 में से 4 दिन बाजार में तेजी रही। वहीं, आज एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखा गया । (एजेंसी, हि.स.)